इंडियाज लिटिल फैशन हन्टर्स चैप्टर 5 में किड्स ने अपनी रैंप वॉक से किया सबको इम्प्रेस

आयोजक अनूप चौधरी ने बताया कि इस किड्स फैशन शो का यह पांचवा चैप्टर है। इस साल पूरे देशभर से 1000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए थे जिसमें से 100 को मेगा फिनाले के लिए सेलेक्ट किया गया है।

इंडियाज लिटिल फैशन हन्टर्स चैप्टर 5 में किड्स ने अपनी रैंप वॉक से किया सबको इम्प्रेस
 किड्स की क्यूटनेस, स्माइल, चुलबुलापन एवं नटखट अदाएँ रहीं आकर्षण का केंद्र
राजधानी जयपुर में अजमेर रोड स्थित गीतांजलि बैंक्वेट में ए इनफिनिटी टेकओवर्स द्वारा एवं रुद्रव प्रोडक्शन के सहयोग से देश के सबसे बड़े एवं नेशनल लेवल किड्स फैशन शो "इंडियाज लिटिल फैशन हन्टर्स चैप्टर 5" का आयोजन किया गया। जिसमें देश के 20 से अधिक शहरों से आए 3 से 17 साल के किड्स मॉडल्स ने 15 से ज्यादा डिफरेंट डिज़ाइनर थीम्स पर टोटल 7 सीक्वेंस में अपना टैलेंट सबके सामने रखा। इस बार शो में कॉटन स्ट्रीट, ब्यूटीफुल ब्लॉसम, ग्लॉसी ग्लिटरी, कल्चर रिवाइव, इंडो वेस्टर्न, गाउन एन्ड सूट जैसी यूनिक थीम्स पर किड्स ने अपनी नटखट अदाओं के साथ परफॉर्म कर सबका मन मोहा। 

आयोजक अनूप चौधरी ने बताया कि इस किड्स फैशन शो का यह पांचवा चैप्टर है। इस साल पूरे देशभर से 1000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए थे जिसमें से 100 को मेगा फिनाले के लिए सेलेक्ट किया गया है। साथ ही 20 शहरों में सिलेक्टेड किड्स को शो का ब्रांड फेस बनाया गया है। इस ग्रैंड फिनाले से पहले सभी किड्स को दो दिन की ग्रूमिंग वर्कशॉप दी गई। साथ ही सभी किड्स का इंडोर व आउटडोर फोटो सेशन भी किया गया। 
उन्होंने आगे बताया कि इस इवेंट में डिज़ाइनर ड्रेसेज का कलेक्शन सीमा चौहान, श्वेता राव गोयल, दीप्ति सैनी, भरत सराफ, प्रज्ञा टिबरीवाल, रीतू शर्मा, नेहा प्रजापत और मंजू शर्मा ने प्रेजेंट किया तो वहीं किड्स का मेकओवर वीएलसीसी इंस्टिट्यूट की ओर से किया गया। इस इवेंट में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर किड मॉडल व एक्ट्रेस एवं शो की ब्रांड एम्बेसडर हीर वर्मा मौजूद रहीं।