ड्राइवर से फिल्म हीरो बने राम गौड़ा

ड्राइवर से फिल्म हीरो बने राम गौड़ा

बैंग्लोर के गांव के किसान परिवार के युवा बहुमुखी प्रतिभाशाली राम गौड़ा ने आज से १५ साल पहले बतौर ड्राइवर से अपने कैरियर की शुरुवात की थी और उसके बाद काफी स्ट्रगल के बाद फिल्म इंडस्ट्री में आये और जहाँ पर सहायक, निर्देशक, सहनिर्माता निर्माता इत्यादि के तौर पर कन्नड़, तमिळ, तेलगु बंगाली इत्यादि सभी भाषाओं की फिल्मों से लगभग फिल्म के हर डिपार्टमेंट में काम किया। फिर उनकी मेहनत रंग लाई और तक़दीर ने भी चमत्कार किया और बतौर हीरो पहली फिल्म "दिलमार" मिली। जोकि कन्नड़, तमिल, तेलगु हिंदी में जल्द ही रिलीज़ होनेवाली है। सुपरहिट फिल्म केजीएफ,केजीएफ 2 सालार के डायलॉग राइटर एम चंद्रमौली इस फिल्म को निर्देशित किया है।

            
राम गौड़ा की बतौर हीरो अपनी पहली फिल्म "दिलमार" के बारे में कहते है," यह एक एक्शन, रोमांस से भरपूर मसाला फिल्म है। मैं थोड़ा टप्पोरी टाइप की भूमिका कर रहा हूँ। जिसके माँ बाप नहीं है। मेरे साथ तेलगु फिल्म की फेमस हीरोइन डिम्पल हयाथी ने काम किया है। यह जल्द ही रिलीज़ होनेवाली है।"

           
ड्राइवर से फिल्म हीरो बनने के सफर के बारे में अभिनेता राम गौड़ा कहते है," मैं हमेशा काम में व्यस्त रहना पसंद करता हूँ। मैं काम को छोटा बड़ा नहीं मानता हूँ। इसलिए मैंने हरतरह का काम किया और तक़दीर ने साथ दिया मैं आज हीरो बन गया। जीवम में मेहनत के साथ लक का होना जरुरी है। मैं सभी को धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने यहाँ तक पहुंचने में मदद की।"

  
इसके अलावा राम गौड़ा ने कुछ फिल्में साइन किया है।जिसमें से 'फ्रीडम एट मिड नाइट' (निर्देशक चंद्र मौली) और 'ऑपरेशन खिलाड़ी' (निर्देशक संजीव कृष्णमूर्ति) इन दो फिल्मों का निर्माण टाइम फिल्म्स,एनएस स्टूडियो, ट्रिफ्लिक्स, निंजूर पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है। जिसे हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगू भाषाओं में बनाया जाएगा। इसके बारे में राम गौड़ा कहते है," मैं चीता यजनेश शेट्टी को धन्यवाद देता हूँ, जिनके द्वारा यह फिल्में मिली और बॉलीवुड में भी इंट्री मिल गयी। इसके अलावा मैं प्रवीण शाह, सगुन वाघ,श्रीदेवी, रजत बेदी और टाइम वीडियो की उनकी पूरी टीम की आभारी हूं। जिन्होंने मुझे बॉलीवुड में मौका दिया।"

Also Read : जानें चित्तौड़गढ़ की मॉडल और मिस ग्लैमरस लुक ऑफ इंडिया 2019 शिवांगी लौहार के बारे में