साल 2018 में इंडियाज गॉट टैलेंट में सेमीफाइनलिस्ट रह चुके इस्माइल लांगा ग्रुप की दोबारा एंट्री

पीढ़ी दर पीढ़ी राजस्थान के संगीत के लिए कार्य करने वाले इस लांगा परिवार ने अपना जीवन राजस्थान के संगीत को अर्पण कर दी हैं । अब राजस्थानी गांनो में रैप का तड़का लगा कर वो युवा पीढ़ी को राजस्थानी गांनो से जोड़ने का काम कर रहे हैं ।

साल 2018 में इंडियाज गॉट टैलेंट में सेमीफाइनलिस्ट रह चुके इस्माइल लांगा ग्रुप की दोबारा एंट्री

इस्माइल लांगा ग्रुप राजस्थान में लोकगीतों को जीवित रखने का कार्य कई सालों से कर रहा हैं उन्होंने 25 से ज्यादा देशों में राजस्थानी कला और संगीत का प्रदर्शन किया हैं तथा कई विश्व स्तरीय कार्यकर्मो में भाग लिया हैं।

भारत के कई प्रमुख टी वी शोज में राजस्थान का नाम रोशन किया हैं। 2018 इंडियाज गोट टेलेंट शो में सेमिफाइनल तक का सफर तय किया था और इस साल फिर से वो राजस्थान की तरफ से इस शो में भाग ले रहे हैं। पीढ़ी दर पीढ़ी राजस्थान के संगीत के लिए कार्य करने वाले इस लांगा परिवार ने अपना जीवन राजस्थान के संगीत को अर्पण कर दी हैं । अब राजस्थानी गांनो में रैप का तड़का लगा कर वो युवा पीढ़ी को राजस्थानी गांनो से जोड़ने का काम कर रहे हैं ।

राजस्थानी के साथ साथ वो बॉलीवुड के गानों को अपने अलग अंदाज में पेश करते हैं जिसको बॉलीवुड की कई बडी हस्तियों ने सराहा हैं जिसमे कटरीना कैफ , मलाइका अरोड़ा , करन झोहर , अनुष्का शर्मा  किरण खैर , शिल्पा शेट्टी आदि शामिल हैं । इस्माइल लांगा बताते हैं कि वो अपने और आस पास के परिवारों की युवा पढ़ियो को राजस्थानी संगीत की अहमियत के बारे बताते है और उन्हें संगीत से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं ताकि राजस्थानी संगीत बुलंदिया छू सके।