मिस राजस्थान 2022 के इंटरव्यू राउंड का हुआ भव्य आयोजन
आयोजक योगेश मिश्रा ने बताया की 52 गर्ल्स का इंटरव्यू राउंड में सिलेक्शन हुआ जिसमें से टॉप 28 कंटेस्टेंट्स को ग्रैंड फिनाले में परफॉर्म करने का मौका मिलेगा साथ ही राजस्थान की नामी ग्रूमिंग 1 मंथ की ट्रेनिंग लेने का मौका मिलेगा 6 जुलाई से 6 अगस्त तक चलेगी
52 गर्ल्स ने किया खुद को शोकेस
टॉप 28 गर्ल्स होगी शॉर्ट लिस्ट, वन मंथ ग्रूमिंग ट्रेनिंग लेने का मिलेगा मौका
जयपुर, फ्यूजन ग्रुप द्वारा व एलेन कॉलेज ऑफ डिजाइनिंग के सहयोग से आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े व प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट मिस राजस्थान 2022 के इंटरव्यू राउंड का ऐलन कॉलेज ऑफ डिजाइनिंग में भव्य आयोजन किया गय.
आयोजक योगेश मिश्रा ने बताया की 52 गर्ल्स का इंटरव्यू राउंड में सिलेक्शन हुआ जिसमें से टॉप 28 कंटेस्टेंट्स को ग्रैंड फिनाले में परफॉर्म करने का मौका मिलेगा साथ ही राजस्थान की नामी ग्रूमिंग 1 मंथ की ट्रेनिंग लेने का मौका मिलेगा 6 जुलाई से 6 अगस्त तक चलेगी ग्रूमिंग ट्रेनिंग फैशन जगत की हस्तियां शिरकत करेंगी साथ ही नेशनल इंटरनेशनल लेवल की ग्रूमिंग ट्रेनिंग लेने का मौका मिलेगा
कार्यक्रम में ऐलन कॉलेज ऑफ डिजाइनिंग के डायरेक्टर राम यादव, स्पर्श सलून से सचिन शेखावत, कोरियोग्राफर शाहरुख खान फैशन फोटो ग्राफर वासु जैन उपस्थित रहे। साथ ही ज्यूरी पैनल में फ्यूजन ग्रुप की डायरेक्टर निमिषा मिश्रा, मिस राजस्थान 2021 मानसी राठौड़, कशिश आसवानी , भावना वैष्णव, चेष्टा मथुरिया रहे।