उदयपुर में क्यूरीयो टीम जयपुर ने दी नाटक " रे! गेल्या " की प्रस्तुति

उदयपुर में क्यूरीयो टीम जयपुर ने दी नाटक " रे! गेल्या " की प्रस्तुति

उदयपुर में राजस्थानी नाट्य महोत्सव  राजस्थान संगीत नाटक अकादमी , जोधपुर एवं भारतीय लोक कला मंडल, उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ । जिसमे क्यूरियो ए परफार्मिग आर्ट सोसाइटी जयपुर टीम ने अपने नाट्य " रे! गेल्या " की प्रस्तुति दी।

क्यूरियो टीम जयपुर का निर्देशन प्रियदर्शनी मिश्रा,कपिल शर्मा ने तथा तकनीकी निर्देशन गगन मिश्रा ने किया । नाट्य मंच पर राहुल , जितेंद्र , शेखर, रजनी , ऋचा, सचिन , खुशबू, शाश्वत सिंह , अर्जुन , वैष्णवी, शुभम, लिशिता , अधृत ने अपनी सामूहिक प्रस्तुति दी। क्यूरियों टीम जयपुर से सबसे कम उम्र के कलाकार  शाश्वत सिंह व सभी कलाकारों ने अपनी नाट्य प्रस्तुति से दर्शको को मोहित किया व सबकी वाह वाही लूटी ।