गुरु रंधावा का बड़ा ऐलान – बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाटेंगे गेहूं के बीज, ताकि फिर से हो सके नई शुरुआत

Sep 9, 2025 - 15:30
Sep 9, 2025 - 15:35
 0  1
गुरु रंधावा का बड़ा ऐलान – बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाटेंगे गेहूं के बीज, ताकि फिर से हो सके नई शुरुआत
गुरु रंधावा का बड़ा ऐलान – बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाटेंगे गेहूं के बीज, ताकि फिर से हो सके नई शुरुआत

पंजाबी गायक गुरु रंधावा हमेशा संकट की घड़ी में अपने लोगों के साथ खड़े रहे हैं। हाल ही में पंजाब में आई भीषण बाढ़ के दौरान, वह सबसे पहले प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आगे आए। इससे पहले उन्होंने एक माँ का टूटा हुआ घर दोबारा बनाने का वादा किया था, जिसका आशियाना बाढ़ में तबाह हो गया था।

अब गुरु रंधावा ने किसानों के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने घोषणा की है कि जैसे ही बाढ़ का पानी उतर जाएगा और हालात सामान्य होने लगेंगे, वह बाढ़ प्रभावित किसानों को गेहूं के बीज मुफ्त में बांटेंगे, ताकि वह फिर से खेती शुरू कर सकें और अपनी जिंदगी को सम्मान के साथ दोबारा संवार सकें।

यह पहल उनके अपनी जड़ों से गहरे जुड़ाव और पंजाब के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

गुरु रंधावा का बयान:

"जब पानी का स्तर नीचे जाएगा, तब मैं बाढ़ प्रभावित गांवों में गेहूं के बीज बांटूंगा, ताकि अगली फसल बोई जा सके और लोग नई शुरुआत कर सकें।"

Sangri Buzz मनोरंजन की दुनिया - बॉलीवुड, सेलेब गॉसिप्स, मूवी रिव्यू, सिटी इवेंट्स और टेलीविज़न, म्यूजिक और यूट्यूब के आसपास के विशेष।