जाने बिहार के कराटे प्रशिक्षक मुकेश मिश्रा को; शिक्षा, उम्र एवं प्राप्त उपलब्धि
दिल्ली, 8 मार्च : बिहार के मुकेश मिश्रा 14 वर्ष की आयु से कराटे खेल में सक्रिय रूप से अपनी भुमिका निभा रहे हैं। वर्तमान में वह बिहार के शीर्ष कराटे खिलाड़ीयों को प्रशिक्षण दे रहे हैं । प्रारंभिक जीवन एवं शिक्षा मुकेश मिश्रा का जन्म 31 दिसंबर 1990 को बिहार के दरभंगा में हुआ । वह […]

दिल्ली, 8 मार्च : बिहार के मुकेश मिश्रा 14 वर्ष की आयु से कराटे खेल में सक्रिय रूप से अपनी भुमिका निभा रहे हैं। वर्तमान में वह बिहार के शीर्ष कराटे खिलाड़ीयों को प्रशिक्षण दे रहे हैं ।
प्रारंभिक जीवन एवं शिक्षा
मुकेश मिश्रा का जन्म 31 दिसंबर 1990 को बिहार के दरभंगा में हुआ । वह एक हिंदू ब्राह्मण परिवार से हैं, उनके पिता इंद्रकांत मिश्रा बिहार पुलिस से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं और उनकी मां सबिता मिश्रा एक साधारण गृहिणी । मुकेश ने अपनी स्कूली शिक्षा अपने गृहनगर से पूरी की और फिर सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक (बीबीए) की डिग्री हासिल की। उन्होंने संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय से शारीरिक शिक्षा में स्नातक की उपाधि प्राप्त करके अपने खेल कौशल को और बढ़ाया।
शुरुआत एवं उल्लेखनीय कार्य
मुकेश मिश्रा ने 14 वर्ष की आयु में कोच सावन कुमार के मार्गदर्शन में कराटे के क्षेत्र में अपनी यात्रा शुरू की। 2008 में पहलीबार राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिला, जिससे कराटे खिलाड़ी के रूप में उनके सफल करियर की शुरुआत हुई। अगले सात वर्षों में, मुकेश ने विभिन्न राष्ट्रीयस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धा जारी रखी। 2017 में, मुकेश ने अपना ध्यान प्रतिस्पर्धा से हटाकर अगली पीढ़ी के कराटे खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने पर केंद्रित करने का साहसिक निर्णय लिया। उन्होंने दरभंगा में अपना स्वयं का मार्शल–आर्ट प्रशिक्षण केंद्र, “कराटे स्कूल दरभंगा” खोला। तब से, दरभंगा एवं आसपास के जिले से वह स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्र एवं छात्राओं को कराटे खेल में प्रशिक्षित कर रहे हैं। उनके द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ी देश भर में आयोजित होने वाली कराटे प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं और अपने राज्य के लिए पदक लाने में सफलता हासिल की हैं, जिनमें पिछले वर्ष आयोजित 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेल कराटे प्रतियोगिता, पंजाब में मंजीत कुमार (अंडर-19) द्वारा बिहार के लिए कांस्य पदक जिसके फलस्वरूप मंजीत को बिहार सरकार द्वारा बिहार राज्य खेल सम्मान 2024 से सम्मानित किया जा चुका है एवं प्रेयांश द्वारा माह दिसंबर में दिल्ली में आयोजित KIO ऑल इंडीया इंटर जोन कराटे प्रतियोगिता 2024 में स्वर्ण पदक शामिल है। वर्तमान में मुकेश “State Karate Association of Bihar” के संयुक्त सचिव सह वरिष्ठ प्रशिक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं एवं कराटे के shito-ryu स्टाइल में 4th Dan, Black Belt हैं। हाल ही में दिनांक 9 से 15 दिसंबर 2024 तक नई दिल्ली में आयोजित 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स कराटे चैंपियनशिप (अंडर-17 बालक–बालिका) में Team Coach के रूप में बिहार के लिए दो स्वर्ण और पांच कांस्य पदक सहित कुल सात पदक प्राप्त किए हैं।
आगामी लक्ष्य
“अगले पांच वर्षों में बिहार के कराटे खिलाड़ीयों का एक समूह होगा जो केवल राष्ट्रीय स्तर पर नहीं ब्लकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हो, इस पर हमारा ध्यान व प्रशिक्षण केंद्रित रहने वाला है हालांकि विगत वर्षों में बिहार के कराटे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं– मुकेश मिश्रा ”