पंजाबी रोमांटिक सॉन्ग "मैनू दस तू" दर्शकों को आ रहा काफी पसंद, 1 मिलियन से ज्यादा मिल चुके व्यूज

इस गाने के डायरेक्टर अमन नौटियाल, सिंगर इमरान महमुदल, लिरिसिस्ट रजत और म्यूजिक कंपोजर राहुल कर एवं अंजना गोहा हैं। इस गाने को पंजाब की खूबसूरत लोकेशन्स पर एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर फिल्माया गया है। 

पंजाबी रोमांटिक सॉन्ग "मैनू दस तू" दर्शकों को आ रहा काफी पसंद, 1 मिलियन से ज्यादा मिल चुके व्यूज
-- बांग्लादेश के फेमस सिंगर इमरान महमुदल ने दी है गाने में अपनी आवाज। 
-- शहर के टॉप प्रोडक्शन हाउस एलिगेंट आई प्रोडक्शन द्वारा गाने को किया गया है प्रोड्यूस। 
पलक मुच्छाल, जावेद अली, सोनू निगम, सलमान अली जैसे जाने माने सिंगर्स के साथ में काम करने के बाद शहर के प्रोडक्शन हाउस "एलिगेंट आई प्रोडक्शन" द्वारा उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल "एलिगेंट आई म्यूजिक" पर पंजाबी रोमांटिक सॉन्ग "मैनू दस तू" को 27 मई को रिलीज किया गया है। रिलीज होते ही इस सॉन्ग को दर्शकों का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है और मात्र एक दिन में ही इस सॉन्ग को 1 मिलियन से ज्यादा व्यूअरशिप मिल चुकी है। 
इस सॉन्ग से बतौर निर्माता के तौर पर जुड़े अजय जैन ने बताया कि इस गाने में लीड अर्टिस्ट के तौर पर अनुज सैनी और नंदनी शर्मा ने अभिनय किया है। इस गाने के डायरेक्टर अमन नौटियाल, सिंगर इमरान महमुदल, लिरिसिस्ट रजत और म्यूजिक कंपोजर राहुल कर एवं अंजना गोहा हैं। इस गाने को पंजाब की खूबसूरत लोकेशन्स पर एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर फिल्माया गया है। 
उन्होंने आगे बताया कि हमने पिछले एक साल में हमनशीं, खुशमदीद, बात साफ है, खुदा के बाद जैसे 25 से अधिक बैक टू बैक हिट सॉंग्स रिलीज किए हैं जो कि काफी लोकप्रिय रहे हैं। इसके बाद अगला गाना "बजेगी शहनाई" नाम से सोनू कक्कड़ के साथ जल्द ही रिलीज किया जाएगा। हाल ही में हमारे ऑफिशियल यूट्यूब चैनल "एलिगेंट आई म्यूजिक" के 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर पूरे हो चुके हैं, जो कि पूरी टीम के लिए काफी गर्व की बात है। हम इसी तरह आपको एंटरटेन करते रहेंगे और म्यूजिक के डिफरेंट व नए अंदाज से आपको रूबरू कराते रहेंगे।