तेलंगाना के खम्मान से एम ए फरहा मोहम्मद को मिला वुमन एंटरप्रेन्योर केटेगरी में फॉरएवर रियल सुपर वुमन अवॉर्ड

Apr 19, 2022 - 00:19
 0  12
तेलंगाना के खम्मान से एम ए फरहा मोहम्मद को मिला वुमन एंटरप्रेन्योर केटेगरी में फॉरएवर रियल सुपर वुमन अवॉर्ड
राजधानी जयपुर में फॉरएवर स्टार इंडिया अवॉर्ड्स की ओर से 17 से 20 दिसंबर तक टोंक रोड स्थित होटल मैरियट में नेशनल लेवल के चार दिवसीय मेगा ब्यूटी पेजेंट एवं अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया। जिसमें तेलंगाना के खम्मान से एम ए फरहा मोहम्मद को वुमन एंटरप्रेन्योर केटेगरी में उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए फॉरएवर रियल सुपर वुमन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 

इन चार दिन तक चलने वाली एक्टिविटीज में फॉरएवर मिस व मिसेज इंडिया का ग्रैंड फिनाले, फॉरएवर फैशन वीक व अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया। फॉरएवर मिस व मिसेज इंडिया के ग्रैंड फिनाले व फॉरएवर फैशन वीक में देश भर के नामचीन 150 से ज्यादा फैशन डिज़ाइनर ने अपने क्रिएटिव व यूनिक कलेक्शन को रैंप पर शोकेस किया। 

फॉरएवर फैशन वीक इंडिया का सबसे अनोखा शो रहा। इस शो में मिस इंडिया, मिसेज इंडिया के अलावा पूरे इंडिया से हर शहर व स्टेट की विनर्स भी शामिल हुईं। साथ ही आखिरी दिन 70 से ज्यादा कैटेगरीज में फॉरएवर रियल सुपर हीरोज व रियल सुपर वुमन अवॉर्ड भी दिए गए।
Sangri Buzz मनोरंजन की दुनिया - बॉलीवुड, सेलेब गॉसिप्स, मूवी रिव्यू, सिटी इवेंट्स और टेलीविज़न, म्यूजिक और यूट्यूब के आसपास के विशेष।